शादी के लिए साड़ी को देना है डिफरेंट लुक, तो ट्राई करें ये 8 मॉडर्न ब्लाउज के डिजाइन
Zee News Desk
Nov 15, 2024
शादी का सीजन शुरू हो गए है जिसके लिए लोग अपने आप को सुंदर दिखाने के लिए अलग अलग ड्रेस पहनते है.
ऐसे ही आज आप आपको कुछ ट्रेडिंग ब्लाउज के डिजाइन के बारे में बताने वाले है. जिसे आप शादी और पार्टी में पहन सकते है.
स्लीव्स डिजाइन
स्लीव्स डिजाइन से बाहें लंबी दिखती हैं. ये आपको अच्छा लुक भी देता है. आजकल ब्लाउज के स्लीव्स में कई सारी और सुंदर डिजाइन आने लगी है. कपड़ा लेकर आप ब्लाउज अपने हिसाब से सिलवा सकती हैं.
पफ स्लीव्स
ब्लाउज में इन दिनों पफ डिजाइन काफी चल रहा है. ये ट्रेंड पहले के जमाने में बहुत चलता था. यह एक रेट्रो वाइब लाता है.
मोती ट्रेस्ल्स स्लीव्स
फुल स्लीव्स ब्लाउज में मोती के ट्रेस्ल्स लगवाए. ये लटकनदार ब्लाउज हर किसी को अच्छे लगेंगे.
नेट स्लीव्स
ब्लाउज की स्लीव्स को डिजाइन देने के लिए आप नेट लगवा सकती हैं. यह आपको क्लासी लुक देगा. आजकल ये खूब ट्रेंड में है.
हाफ नेट डिजाइन
हाफ नेट का डिजाइन अभी बहुत ट्रेंड में चल रहा है. यह डिजाइन ब्लाउज के आधे में नेट और आधे में एंब्रॉयडरी से बनता है.
लटकन डिजाइन
लटकन डिजाइन वाले ब्लाउज भी खूब जचते हैं. इन्हें हल्दी-मेहंदी जैसे फंक्शन में आप पहन सकती हैं.
बैलून स्लीव्स
बलून स्लीव्स डिजाइन में ब्लाउज की स्लीव्स गुब्बारे की तरह होती हैं. शादी में बैलून स्लीव्स डिजाइन का ब्लाउज शानदार लगेगा.
फ्रिल स्लीव्स
इस ब्लाउज स्टाइल में कंधे के पास फ्रिल या लेयर लगाई जाती है जो ब्लाउज को एक रोमांटिक लुक देती है. इस तरह के स्लीव्स बहुत अच्छे लगते है और बाजू भी मोटी नहीं लगती है.
Disclaimer
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.