नहीं सताएंगे लू के थपेड़े, अपना लें ये 10 फायदेमंद उपाय

तरल पीते रहें

नियमित रूप से पानी, लस्सी, नींबू-पानी और ओआरएस का घोल पीते रहें.

सनस्क्रीन लगाकर निकलें

चेहरे और शरीर पर अच्छी कंपनी का सनस्क्रीम लगा कर ही बाहर निकलें.

तेज धूप से बचें

दोपहर 12 से 3 बजे के बीच तेज धूप में बाहर निकलने से बचें.

सिर को ढंककर रखें

धूप में निकलते वक्त कपड़े या छतरी से अपना सिर ढक कर रखें.

पानी साथ में रखें

धूप में निकलने के पहले तरल पदार्थ का सेवन कर लें और पानी साथ में रखें.

सूती कपड़े पहनें

सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें. सिंथेटिक कपड़े पहनने से बचें.

रोज स्नान करें

ज्यादा गर्मी लगने पर ठंडे पानी से शरीर को पोछें या कई बार स्नान करें.

इस बात का रखें ध्यान

धूप तथा गर्म हवाओं के संपर्क में आने के तुरंत बाद नहाने से बचें.

फलों का करें सेवन

सुपाच्य भोजन करें और तरबूज, खरबूजा, ककड़ी, खीरा जैसे फल खाएं.

चाय-कॉफी कम पिएं

फैटी, ज्यादा प्रोटीन वाले भोजन और चाय- काफी का इस्तेमाल कम करें.

VIEW ALL

Read Next Story