हिंदी के अध्यापक भी अक्सर गलत लिखते हैं ये 8 शब्द

Shikhar Baranawal
Mar 25, 2024

हिंदी भाषा में कई शब्द ऐसे हैं जो लिखने में आसान लगते हैं, लेकिन अक्सर गलत लिखे जाते हैं.

इनमें से कुछ शब्द इतने आम हैं कि हिंदी के अध्यापक भी अक्सर गलत लिखते हैं. यहां 8 ऐसे शब्द दिए गए हैं जो अक्सर गलत लिखे जाते हैं.

1. "ज्योत्स्ना"

यह शब्द अक्सर "ज्योत्सना" के रूप में लिखा जाता है, लेकिन इसका सही वर्तनी "ज्योत्स्ना" है.

2. "आशीर्वाद"

यह शब्द अक्सर "आर्शीवाद" के रूप में लिखा जाता है, लेकिन इसका सही वर्तनी "आशीर्वाद" है.

3. "याददाश्त"

यह शब्द अक्सर "याद्दाश्त" के रूप में लिखा जाता है, लेकिन इसका सही वर्तनी "याददाश्त" है.

4. "संवाददाता"

यह शब्द अक्सर "संवादाता" के रूप में लिखा जाता है, लेकिन इसका सही वर्तनी "संवाददाता" है.

5. "बरात"

यह शब्द अक्सर "बारात" के रूप में लिखा जाता है, लेकिन इसका सही वर्तनी "बरात" है.

6. "श्मशान"

यह शब्द अक्सर "समशान" के रूप में लिखा जाता है, लेकिन इसका सही वर्तनी "श्मशान" है.

7. "अतिशयोक्ति"

यह शब्द अक्सर "अतिस्योक्ति" के रूप में लिखा जाता है, लेकिन इसका सही वर्तनी "अतिशयोक्ति" है.

8. "सशक्तीकरण"

यह एक ऐसा शब्द है जिसे ज्यादातर लोग गलत लिखते हैं, इस शब्द को ज्यादातर वेबसाइट भी गलत ही लिखती है इसका सही वर्तनी "सशक्तीकरण" है.

VIEW ALL

Read Next Story