पार्टनर को भूलकर भी न बताएं ये 5 बातें, रिश्ता हो सकता है बर्बाद!

Shikhar Baranawal
Mar 26, 2024

अनमोल होता है

किसी भी रिलेशनशिप में नायक और नायिका दोनों का रिश्ता बहुत अनमोल होता है. इसको और मजबूत बनाना दोनों की जिम्मेदारी होती है.

आचार्य चाणक्य ने कुछ बातें

भारत के महान दार्शनिक आचार्य चाणक्य ने कुछ ऐसी बातें बताई हैं जिसके बारे में अपने पार्टनर को कभी नहीं बताना चाहिए.

हंसता खेलता रिश्ता खराब हो सकता है

चाणक्य नीति के अनुसार इन बातों को बताने से हंसते खेलते रिश्ते में दरार आ सकता है.

1- कमजोरी

इस नीति के अनुसार नायक को अपनी नायिका से भूलकर भी अपनी कमजोरी के बारे में नहीं चर्चा करना चाहिए.

2- अपमान

इस नीति के अनुसार नायक को नायिका से अपने अपमान के बारे में कभी नहीं चर्चा करना चाहिए.

3- कमाई

चाणक्य नीति के अनुसार नायक को कभी भी नायिका से अपनी आमदनी के बारे में नहीं बताना चाहिए.

4- अतीत

इस नीति में ये भी दर्ज है कि नायक को नायिका से अपने अतीत के बारे नहीं बताना चाहिए. इससे रिश्ते में गांठ पड़ता है.

5- दान

चाणक्य नीति में ये भी दर्ज है कि नायक और नायिका दोनों को किसी भी तरीके के दान का चर्चा नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से किए गए दान का पुण्य समाप्त हो सकता है.

नोट - चाणक्य नीति में ये सारी बातें पति पत्नी के लिए बताई गई हैं.

VIEW ALL

Read Next Story