जीतना चाहते हैं अपने क्रश का दिल? फॉलो करें ये जबरदस्त ट्रिक्स!

Ritika
Mar 07, 2024

प्यार

काफी लोग मन ही मन में प्यार कर बैठते हैं लेकिन बोलने में उनको डर सा लगता है.

समझ नहीं पाते

हमें किसी पर क्रश होता है लेकिन हम ये समझ नहीं पाते हैं क्या वो भी हमको लाइक करते हैं.

मन की बात

अगर आप अपने क्रश का दिल या उनसे अपने मन की बात करना चाहते हैं, तो कुछ टिप्स को आप फॉलो कर सकते हैं.

दोस्ती

आपको सबसे पहले दोस्ती का कदम बढ़ाना होगा. इससे आप उनको काफी अच्छे से समझ सकते हैं.

प्यार का एहसास

अगर आप उनको पसंद करते हैं, तो धीरे-धीरे करके उनको अपने प्यार का एहसास कराए.

पसंद-नापसंद

आपको उनकी पसंद-नापसंद का अच्छे से ध्यान रखना होगा. तभी उनको आपके लिए कुछ फील होगा.

तारीफ

अगर उन्होने कुछ अच्छा काम किया है, तो आपको उनकी तारीफ करनी चाहिए और गलत चीजों में उनको अच्छे से समझाना चाहिए.

दिखावा

आपको हर समय उनके साथ खड़े रहना चाहिए. किसी भी चीज का आपको दिखावा नहीं करना है.

VIEW ALL

Read Next Story