इन ट्रिक्स से चंद मिनटों में सामने वाले को बनाएं अपना फैन

Ritika
Mar 28, 2024

खुद का दीवाना

हर कोई इंसान किसी न किसी से अलग होता है और उसको खुद से अपने पहचान बनानी पड़ती है.

टिप्स

अगर आप चाहते हैं कि हर जगह आपकी वाह-वाही हो और लोग दीवाने हो जाएं, तो कुछ टिप्स को आप फॉलो कर सकते हैं.

आंखों में आंखें डालकर जवाब

आपको आंखों को नीचे करके कभी भी बात नहीं करनी है. सामने वाले की आंखों में आंखें डालकर जवाब देना है.

कपड़ो पर खास ध्यान

आपको हमेशा अपने कपड़ो पर खास ध्यान देना चाहिए. कपड़ो से आपको लोग जज करने लग जाते हैं

ज्यादा बोलने से बचे

आपको हमेशा ज्यादा बोलने से बचना है उतना ही बोलना है जितनी जरूरत है.

बुराई

लोगों के बीच बैठकर किसी की भी बुराई न करें. इससे लोग आपसे दूर रहना पसंद करते हैं.

गलतियां

किसी की गलतियों को निकाल कर हंसने की बजाय उसको अच्छे से समझाएं.

बोलते समय ध्यान

बोलते समय हमेशा आपको ये ध्यान रखना है कि आप जो बोल रहें हैं सामने वाले को बुरा न लगे.

VIEW ALL

Read Next Story