शादी से पहले अपने पार्टनर से जरूर डिस्कस कर लें ये बातें, रिश्ता रहेगा मजबूत!

Ritika
Jun 16, 2024

शादी को जिंदगी भर का रिश्ता माना जाता है इसलिए आपको शादी में किसी भी तरह की जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए.

शादी से पहले अपने पार्टनर के बारे में सबकुछ आपको पता होना चाहिए ताकि आगे जाकर किसी भी तरह की परेशानियां न आए.

कुछ ऐसी बातें हैं, जिसको आपको अपने होने वाले पार्टनर के साथ जरूर डिस्कस करनी चाहिए.

रीति-रिवाज

हर परिवार के रीति-रिवाज बहुत अलग होते हैं. शादी से पहले आपको एक-दूसरे के घर की परम्पराओं पर डिस्कस करना चाहिए.

फाइनेंशियल

फाइनेंशियल बातों पर भी आपको जरूर सवाल-जवाब करना चाहिए. अपने करियर को लेकर भी जरूर चीजों को आगे रखें.

फैमिली प्लानिंग पर डिस्कस

शादी से पहले आपको फैमिली प्लानिंग पर डिस्कस कर लेना चाहिए. जिस तरह से जिम्मेदारियों सो संभाला होगा.

पार्टनर की आदतों और ज़रूरतों

आपको अपने पार्टनर की आदतों और ज़रूरतों के बारे में शादी से पहले की पूछ लेना चाहिए ताकि बाद में कोई परेशानी न आए.

पसंद नपसंद

साथी की नौकरी का समय और पसंद नपसंद को भी आपको पूछ लेना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story