आलू के छिलके का करें बस ये उपाय, चेहरे पर दिखेगी नेचुरल ब्यूटी
Zee News Desk
Dec 04, 2023
रोजाना काम में दौड़ भाग के चलते उनके चेहरे का निखार ही खो जाता है, ऐसे में चेहरे का निखार को वापस लाने के लिए ब्यूटी पार्लर जाना पड़ता है.
ऐसे में हम आपको ऐसा उपाय बताने वाले जो आपके चेहरे पर प्राकृतिक निखार ला सकता है.
शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां आलू की सब्जी नहीं बनती होगी.
आलू और इसके छिलके में ऐसे कई गुण हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद हैं. इसमें एस्कॉर्बिक एसिड, राइबोफ्लेविन और विटामिन-बी होता है.
इसलिए आंखों के आसपास जिद्दी दागों को कम करने में मदद कर सकता है.
आलू और छिलके में पाया जाने वाला एजेलिक एसिड मुंहासे और एक्ने स्कार को भी कम करने में काफी मदद कर सकता है.
आलू के रस को या फिर आलू के छिलके को चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें.
ऐसा 20 मिनट तक करें, ऐसे रोज करने से आपके चेहरे की निखार वापस आ सकती है.
(Disclaimer. प्रिय पाठक, यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरुर लें. Zee news इसकी पुष्टि नहीं करता है.)