सर्दियों में रुक गई है मनी प्लांट की ग्रोथ? इन आसान टिप्‍स से रखें हरा-भरा

Ritika
Dec 29, 2024

सर्दियों का मौसम आते ही इसका असर पेड़-पौधों पर भी पड़ने लग जाता है. ठंड में देखभाल ठीक से न करने की वजह से मनी प्लांट की ग्रोथ रूक जाती है.

अगर आप के घर पर रखा मनी प्लांट सूखने लगा है और ग्रोथ भी रूक गई है, तो कुछ टिप्स को अपना सकते हैं.

सर्दियों में मनी प्लांट की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए विटामिन-ई और सी के कैप्‍सूल को काटकर भी डाल सकते हैं.

सर्दियों के मौसम में आपको महीनेभर में उसका पानी बदलते रहना चाहिए. जिससे प्‍लांट को ज्‍यादा पोषण मिल सके.

सर्दियों के मौसम में मनी प्लांट की ग्रोथ बढ़ाने और हरा-भरा रखने के लिए खाद में चाय की पत्ती को भी डाल सकते हैं.

अगर आपकी मनी प्लांट की पत्तियां काफी पीली पड़ने लगी है, तो मिट्टी में थोड़ा सा पोटेशियम मिला दें.

मिट्टी में थोड़ा सा पोटेशियम मिला देने से पत्तियों का पीलापन दूर होकर हरी-भरी हो जाएंगी.

स्‍प्रे बोतल में ऑलिव ऑयल, सरसों का तेल को डालकर भी पत्तियों में छिड़काव कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story