होली खेलने से पहले ऐसे करें बालों की केयर, रंगों से होगा बचाव

Ritika
Mar 23, 2024

होली

होली के रंगों में रंगना हर किसी को काफी पसंद आता है. रंगों में बाल पूरे सन जाते हैं.

कैमिकल भर रंग

होली के कैमिकल भर रंगों से बालों को काफी नुकसान होता है. आपको बताते हैं कैसे बचाव कर सकते हैं.

बालों को खराब

होली खेलने से पहले आपको बालों की अच्छी केयर करनी होगी ताकि रंग बालों को खराब न करें.

नारियल तेल

होली खेलने से 1 घंटे पहले आपको नारियल तेल को बालों में अच्छे से लगाना है.

नींबू का रस

नींबू का रस भी बालों पर आप लगा सकते हैं. ये रंगों को छुटवाने के लिए फायदेमंद होता है.

बादाम के तेल

बादाम के तेल को भी आपको बालों में अच्छी तरह से लगाना चाहिए. ये बालों को हानिकारक रंगों से बचाते हैं.

सरसों के तेल

बालों में रंग चिपकने लगता है ये आपके लिए काफी बेकार होगा इसलिए आप सरसों के तेल को बालों में लगा सकते हैं.

कैप

बालों को रंगों से बचाने के लिए आप कैप या बालों को बांध सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story