अखरोट के छिलके फेंकने के बजाय ऐसे करें स्मार्ट तरीके से रियूज

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स में अखरोट खाना लोगों को काफी ज्यादा पसंद होता है. शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.

फायदे

अखरोट को खाकर लोग उसके छिलको को फेंक देते हैं, आपको बता दें इसको खाने के अलग ही फायदे नजर आते हैं.

रियूज

अखरोट के छिलकों को आप कई तरीके से रियूज कर सकते हैं. बेकार भी नहीं जाएंगे.

फेस पैक

आपको बता दें अखरोट के छिलकों से आप फेस पैक बना सकते हैं.

घर को सजाना

घर को सजाने के लिए भी आप अखरोट के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

अखरोट के छिलकों का पानी

अखरोट के छिलकों का पानी उबालकर भी पी सकते हैं. पेट के लिए फायदेमंद होता है.

खाद

छिलकों को फेंकने की बजाय आप खाद भी बना सकते हैं. छिलकों को आप जलाकर डालना है.

ऑर्गेनिक खाद

अखरोट के छिलकों से खाद बेहतरीन ऑर्गेनिक खाद के काम आ सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story