कचरा समझकर फेंक देते हैं पिस्ता के छिलके, फेंकने से पहले जानें कैसे करें दोबारा इस्तेमाल?

Ritika
Dec 29, 2024

पिस्ता खाना लोगों को काफी पसंद होता है. ये सेहत को ताकत देने में आपकी मदद करते हैं.

पिस्ता खाने के बाद अक्सर लोग इसके छिलकों को कचरा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन आपको ये गलती नहीं करनी चाहिए.

पिस्ता खाने के बाद इसके छिलकों को आप कई कामों और तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.

पिस्ता के छिलके का उपयोग आप खाद बनाने के लिए कर सकते हैं.

पिस्ता के छिलके का इस्तेमाल आप बोन फायर के तौर पर कर सकते हैं इसमें ऑयल कंटेंट मौजूद होते हैं.

पिस्ता के छिलकों से आप आसानी से ब्रेसलेट, हेयरपिन और नेकपीस बना सकते हैं.

वॉल आर्ट भी पिस्‍ता के छिलके से आप बना सकते हैं कैंडल होल्‍डर भी बना सकते हैं.

वॉल हैंगिंग, फोटो फ्रेम को बनाने के लिए भी आप पिस्ता के छिलकों का इस्तेमाल कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story