घर पर इन तरीकों से बनाएं वॉटरप्रूफ काजल

Ritika
Mar 17, 2024

काजल

काजल लगाना लड़कियों को काफी ज्यादा पसंद होता है. आंखों को बड़ा-बड़ा दिखाने के लिए ऐसा करते हैं.

महंगा-महंगा

लोग बाहर से महंगा-महंगा काजल खरीगते हैं, उसकी बजाय आप घर पर ही वॉटरप्रूफ काजल बना सकते हैं.

घर पर कैसे बनाएं काजल?

आज आपको बताते हैं घर पर कैसे बनाएं वॉटरप्रूफ काजल. जिससे आपको बाहर न जाना पड़े.

चीजें

काजल को बनाने के लिए आपको बादाम, रूई, सरसो का तेल, दीया इन चीजों की जरूरत होती है.

बादम

पहले आपको बादम को सूखाकर पीसना है और इसका अच्छे से पाउडर बना लेना है.

बाती

अब रूई को लेकर दीपक की बाती बना लें. मिट्टी के किसी चीज में इस बाती को रख दें.

स्टील की प्लेट

बाती को रखने के बाद इसमें सरसों का तेल भर दें. दीपक में आप दो कटोरियों को रखें. उसके ऊपर स्टील की प्लेट रख दें.

घी

अब प्लेट को दीए के नीचें रखें. अब उसके ऊपर जमी चीजों को किसी चीज में निकाल लें. इसमें घी को मिक्स.

VIEW ALL

Read Next Story