फटे हुए दूध को फेंके नहीं बनाएं ये चीजें, स्वाद में होगा लजीज

Ritika
Feb 24, 2024

फटे हुए दूध

अक्सर दूध को अच्छे से देखने के बाद भी वो गिर जाता है. काफी लोगों फटे हुए दूध को फेंक देते हैं.

क्या-क्या चीजें

आज आपको बताते हैं आप फटे दूध को फेंकने के बजाय उससे क्या-क्या चीजें बना सकते हैं.

मटर पनीर

आप फटे हुए दूध में से पनीर बना सकते हैं औऱ फिर मटर पनीर बना सकते हैं.

टेस्टी सी सब्जी

अगर आपका दूध फट जाता है तो आप उससे टेस्टी सी सब्जी बना सकते हैं. ये प्रोटीन से भरपूर होती है.

रोटियां

अगर आप फटे दूध को आटे में गूंथकर रोटियों को बनाते हैं, तो इससे आपकी रोटियां काफी अच्छी बनती है.

स्वाद

इस तरह के आटे की रोटियां खाने में भी स्वाद देती हैं. आपको जरूर ये चीज करके देखनी चाहिए.

चावल

फटे हुए दूध के पानी को निकालकर इससे आप चवाल को बना सकते हैं ऐसा करने से चावल खिला-खिला बनता है.

कार्बोहाइड्रेट्स और प्रोटीन

ऐसा चवाल को बनाने से आपको कार्बोहाइड्रेट्स और प्रोटीन शरीर को मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story