आप भी अपने नाखून बढ़ाना चाहती हैं तो अपनाएं लहसुन का ये वाला फॉर्मुला
Zee News Desk
Dec 30, 2024
कुछ लोगों को नाखून बढ़ाने और उन्हें परफेक्ट सेप में रखना पसंद होते है, खासकर से लड़कियां इसकों लेके काफी सीरियस भी रहती हैं.
अगर आप भी अपने नाखूनों को बढ़ाना और मजबूत करना चाहती हैं तो आप लहसुन को उपयोग कर सकती हैं.
वैसे तो लहसुन शरीर और इम्युनिटी के लिए तो फायदेमंद है ही, इसी के साथ यह नाखूनों की चमक और मजबूती का भी ध्यान रखता है.
अगर आपके नाखून बढ़ते नहीं या आप अपने नाखूनों के बार बार टूटने की समस्या से परेशान हैं तो यह स्टोरी आपके लिए है.
रात को सोने से पहले आपको लहसुन की एक कली को छीलकर अपने नाखूनों पर घिसना है और उसको लगा रहने देना है, सुबह उठकर आप पानी से हाथ धो सकती हैं.
इस नुस्के से आपके नाखूनों की ग्रोथ दोगुनी गती से बढ़ती दिखाई देगी. लहसुन में सल्फर विटामिन जैसे तत्व पाए जाते हैं जो आपके नाखून की पूरी सेहत का ध्यान रखते हैं.
इसी के साथ लहसुन में सेलेनियम भरपूर मात्रा में होता है जो नाखून की ग्रोथ में मदद करता है और उन्हें मजबूत बनाता हैं.
नारियल का तेल और लहसुन
आपको एक चम्मच नारियल के तेल में चार से पॉंच लहसुन की कली लेनी है, उसके बाद उन कलियों को छोटे छोटे बारीक टुकड़ों में काटकर रख लें.
इसके बाद एक बर्तन में वो लहसुन के बारीक कटे टुकड़े लेने हैं और एक बड़ा चम्मच नारियल का तेल उसमें बच्छी तरह में मिला देना है.
अब इस बर्तन को रातभर के लिए ढककर रखना है. अगले दिन नारियल और लहसुन का एक तेल बनका तैयार हो जाएगा.
रोज रात को सोने से पहले आप इस तेल की कुछ बूंदें लेकर अपने नाखूनों की मालिश कर सकती हैं.
नारियल के तेल और लहसुन में फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और कई प्रकार के खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो नाखून की सेहत के लिए काफी कायदेमंद हैं.
जिन पाठकों को लहसुन से एलर्जी होती है वह एक बार इसे इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Disclaimer-
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.