कहीं आप तो नहीं खा रहे हैं नकली अदरक? इन 3 तरीकों से करें चुटकियों में पता
Ritika
Dec 06, 2024
ठंड के मौसम में लोग अदरक वाली चाय और खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए अदरक का इस्तेमाल करते हैं.
मार्केट में आजकल खूब तेजी से नकली अदरक बिक रहा है, जो सेहत के लिए काफी हानिकारक है.
आज आपको बताते हैं कैसे आप अलसी और नकली अदरक की पहचान कर सकते हैं.
अदरक छीलते समय अगर महक और नमी है, तो आपका अदरक असली है.
अदरक का छिलका सख्त और ज्याद महक नहीं है, तो आपका अदरक नकली है.
असली अदरक की महक हमेशा तीखी होती है लेकिन नकली अदरक में कोई भी महक नहीं होती है.
आपको अदरक को दो भागों में तोड़ लेना है और उसमें छोटे-छोटे धागे निकालते हैं, तो आपका अदरक असली है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. उसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.