हील्स पहनने के बाद पैरों में होता है दर्द? इन टिप्स से मिलेगा आराम

Ritika
Mar 01, 2024

खूबसूरत और आकर्षित

हील्स पहनना महिलाओं को काफी ज्यादा पसंद होता है. इसको पहनने से पैर काफी ज्यादा खूबसूरत और आकर्षित नजर आते हैं.

पैर काफी ज्यादा दर्द

काफी लड़कियां घंटों हील्स तो पहन लेती हैं मगर बाद में उनके पैर काफी ज्यादा दर्द होने लगते हैं.

पैरों के दर्द से निजात

आज आपको बताते हैं आप कैसे हील्स पहनने के बाद पैरों के दर्द से निजात पा सकते हैं.

सिलिकॉन मेटाटार्सल पैड

हील्स को पहनने से एड़ी काफी दर्द होने लगती है. हमेशा सिलिकॉन मेटाटार्सल पैड की आफको हील्स पहननी चाहिए. इससे आपको काफी आराम मिलता है.

हील्स के साइज

हील्स के साइज का ध्यान रखना जरूरी होता है. हील्स ना ज्यादा लूज हो ना ज्यादा टाइट. अगर बेकार होता है, तो दर्द आपको होगा.

पतले तलवे

हील्स पहनते समय आपको अपने पैरों का भी ध्यान रखना चाहिए. पतले तलवे वालों को हमेशा कम हील्स पहनना चाहिए.

टेप

काफी लोगों के पैरों में हील्स पहनने के बाद कट और छाला लग जाता है. इससे बचने के लिए आपको टेप का इस्तेमाल करना चाहिए.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है.

VIEW ALL

Read Next Story