घर में खटमलों के आतंक से हैं परेशान? इन घरेलू चीजों से मिलेगा छुटकारा

Ritika
Mar 15, 2024

खटमलों का बसेरा

घर में अगर एक बार खटमलों का बसेरा हो गया तो, सोना, खाना सब खराब हो जाता है. ये घर से आसानी से जाते भी नहीं है.

अंडे

इनकी अंडे देने की संख्या भी काफी ज्यादा हो जाती है, जिससे घर की चीजें भी खराब होने लगती है.

भगाने का तरीका

काफी चीजें करने के बाद भी ये घर से जाने का नाम नहीं लेते है. आपको इनको भगाने का तरीका बताते हैं.

नीम के पत्ते और नीम का तेल

नीम के पत्ते और नीम का तेल खटमलों को भगाने में काफी मददगार साबित होते हैं. खटमल के अड्डों या खटमलों पर छिड़कने से सारे भाग जाते हैं.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा भी आपके बड़े काम आ सकता है. आपको इसका छिड़काव रजाई गद्दों और लकड़ी के सामान पर छिड़कना चाहिए.

दालचीनी, काली मिर्च और लौंग

दालचीनी, काली मिर्च और लौंग से भी इन सभी को भगाया जा सकता है. खटमलों पर इसके स्प्रे का छिड़काव करने मर जाते हैं.

गर्म पानी

गर्म पानी के छिड़काव को आपको खटमलों वाली जगह पर डालनी है. इससे दम घुटकर खटमल मर जाएंगे.

हेयर ड्रायर

हेयर ड्रायर लेकर खटमल के पनपने वाली जगह पर आपको 2 मिनट तक लगा कर रखना है.

VIEW ALL

Read Next Story