काली पड़ी चुकी चांदी दूध जैसी चमकेगी, 10 मिनट में इन ट्रिक्स से हो जाएगी चकाचक

Rachit Kumar
Dec 09, 2024

भले ही सोने के दाम आसमान छू रहे हों. लेकिन चांदी की चमक फिर भी फीकी नहीं पड़ी है.

महिलाएं चांदी की चेन और पेंडेंट या पायल तक पहनती हैं. लेकिन दिक्कत है कि ये जल्दी काला पड़ने लग जाता है. और ऐसा लगता है कि कितना पुराना हो.

दरअसल बाहरी वातावरण के संपर्क में आने के बाद चांदी अपनी चमक खोने लगती है.

लेकिन ऐसा नहीं है कि इसे आप साफ नहीं कर सकते. चलिए आपको इसे साफ करने की एक ट्रिक बताते हैं.

पानी में बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट बना लें और फिर 15 से 20 मिनट के लिए इसे लगाकर छोड़ दें. बाद में गर्म पानी से धो डालें.

दूसरा उपाय है कि कालापन हटाने के लिए चांदी पर आप नींबू या नमक का रस लगा सकते हैं.

एक कटोरी में नींबू और नमक डालकर मिक्स कर लें और उसे ज्वैलरी पर लगा लें.

इसके बाद इसे 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर गर्म पानी से धो लें. चांदी का आभूषण चमक उठेगा.

चांदी का आभूषण चमकाने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

सिरके को पानी में मिलाकर एक लिक्विड सॉल्यूशन बना लें और चांदी की ज्वैलरी को 10-15 मिनट के लिए इसमें डालकर छोड़ दें.

फिर इसे गर्म पानी से धो लें. यह एक दम नई जैसी लगेगी. आप ज्वैलरी शॉप पर जाकर चांदी को पॉलिश भी करा सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story