गंदी चांदी की पायल को घर पर रखी इन चीजों से करें चुटकियों में साफ

Ritika
Feb 17, 2024

पैरों में पायल

महिलाएं पैरों में पायल पहनना बेहदह ही पसंद करती हैं. पैर में चांदी की पायल और बिछिया ये तो पहनते हैं.

पायलों को पहनना

काफी लोग पैरों में चांदी की पायलों को पहनना काफी पसंद करते हैं, लेकिन वो काली हो जाती है.

चांदी की काली पायल

आपको आज बताते हैं कैसे आप अपनी चांदी की काली पायल को साफ कर सकते हैं.

नींबू और नमक

नींबू और नमक को पानी में मिलाकर आप अपनी चांदी की पायल को चमका सकते हैं.

टूथपेस्ट

टूथपेस्ट की मदद से भी आप इस चांदी की काली पड़ी पायल को साफ कर सकते हैं.

सैनिटाइजर

चांदी की पायलों को सैनिटाइजर में भिगोकर रखने से पायल की चमक वापस आ जाएगी.

चायपत्ती

चायपत्ती के पानी से भी आप चांदी की काली पड़ी पायल को आसानी से साफ कर सकते हैं.

बताएं गए तरीके

अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं आप इन बताएं गए तरीको से साफ कर सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story