कोयले की तरह काली हो गई है चाय की छन्नी? इस गजब के नुस्‍खे से मिनटों में बनाएं नए जैसी!

Ritika
Jan 06, 2025

कुछ लोगों को चाय पीना काफी ज्यादा होता है. दिनभर में काफी समया चाय बनाकर पी जाते हैं.

कई लोगों की चाय की छन्नी कोयले से भी ज्यादा काली दिखने लगती है, जो बेहद ही अजीब लगती है.

आज आपको बताते हैं कोयले की तरह काली चाय की छन्नी को कैसे चुटकियों में साफ करें.

काली चाय की छन्नी को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करना चाहिए.

सफेद सिरके को छन्नी में रगड़कर अच्छे से इसको साफ कर सकते हैं.

चाय की छन्नी को साफ करने के लिए ब्लीच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ये चुटकियों में ठीक करेगा.

चाय की छन्नी पर डिशवॉश लिक्विड को लगाकर आपको अच्छे से इसको साफ करना चाहिए.

आपको अपनी चाय की छन्नी को समय-समय पर रोज साफ करना चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story