ये हैं दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड, नहीं भूल पाएंगे स्वाद

Ritika
Feb 18, 2024

स्वाद का मजा

दिल्ली में लोग घूमने के साथ-साथ स्वाद का मजा लेने भी आते हैं आपको बताते हैं दिल्ली की कुछ स्ट्रीट फूड के बारे में.

छोले-भठूरे

दिल्ली में आओं और छोले-भठूरे ना खाओ ऐसा हो ही नहीं सकता है.राजौरी गार्डन जाकर छोले-भठूरे का मजा उठा सकते हैं.

भेलपूरी

भेलपूरी आपको दिल्ली की कई जगह पर देखने को मिल जाएगी, जिसका स्वाद लजीज होता है.

गोल-गप्पे

दिल्ली में लोग गोल-गप्पे काफी ज्यादा खाना पसंद करते हैं. दिल्ली में चांदनी चौक, करोल बाग, लाजपत नगर में आपको मिल जाएंगे.

दही भल्ले

दही भल्ले दिल्ली की फेमस चीज है, जिसे लोग काफी चाव से खाना पसंद करते हैं.

राम लड्डू

राम लड्डू को आप दिल्ली में खा सकते हैं इसका स्वाद आप कभी भी भूल नहीं पाएंगे.

कचौरियां

दिल्ली की कचौरियां भी काफी ज्यादा फेमस है आप इसके लिए चांदनी चौक आ सकते हैं.

फेमस चीजें

अगर आप दिल्ली में आते हैं तो ये फेमस चीजें आपको जरूर खानी ही चाहिए.

VIEW ALL

Read Next Story