Mixer Grinder में भूलकर भी इन चीजों को न पीसें, हो सकता है नुकसान

Ritika
Jan 08, 2024

रोजमर्रा की चीजों को ग्राइंड

किचन में मिक्सी बेहद ही जरूरी सामनों में से एक है. रोजमर्रा की चीजों को ग्राइंड करने के लि मददगार साबित होती है.

सभी चीजों को मिक्सी में पीसना

मिक्सी का उपयोग करके काफी सारी चीजें आसान हो जाती है. सभी चीजों को मिक्सी में पीस देते हैं.

मिक्सी

आपको बता दे कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनको आपको भूलकर भी मिक्सी में नहीं पीसना चाहिए.

ठंडी चीजें

ठंडी चीजों को आपको भूलकर भी मिक्सी में नहीं पीसनी चाहिए. काफी लोग शेक और स्मूदी बनाते ऐसा करते हैं.

गर्म चीजें

ज्यादा गर्म चीजों को भी मिक्सी में पीसनी की गलती ना करें. इससे मिक्सी फटने का खतरा बना रहता है.

कॉफी बीन्स

कॉफी बीन्स का पाउडर बनाने के लिए अगर आप मिक्सी का उपयोग करते हैं तो आज ही बंद कर दें.

साबुत मसालें

साबुत मसालों को भी मिक्सी में भूलकर भी ना पीसें. ऐसा करने से आपकी मिक्सी काफी जल्दी खराब हो जाएगी.

स्टार्च वाली सब्जियां

स्टार्च वाली सब्जियां भी मिक्सी से दूर रखनी चाहिए. इसके ब्लेड सब्जियों को पूरी तरह से खराब कर देंगे.

VIEW ALL

Read Next Story