Cleaning Tips: गैस के काले बर्नर को इन टिप्स से करें मिनटों में करें साफ, आ जाएगी नए जैसी चमक

Ritika
Jan 18, 2024

किचन साफ

किचन को हमेशा साफ रखना चाहिए. लेकिन इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग ठीक तरीके से ध्यान नहीं दे पाते हैं.

गैस का बर्नर की सफाई

अच्छे से सफाई ना करने की वजह से गैस का बर्नर काला हो जाता है, जो बेहद ही गंदा नजर आता है.

काले बर्नर को कैसे साफ करें

आपको बताते हैं गैस के काले बर्नर को कैसे साफ कर सकते हैं, जिससे नया जैसा नजर आए.

ब्रश से साफ

जब भी आप गैस बर्नर की सफाई करें तो आप स्टोव से अलग कर देना चाहिए. ब्रश या स्टील के स्क्रब से गंदगी को साफ करें.

नींबू

गर्म पानी को थोड़ा सा गैस बर्नर में डालकर उसको नींबू से साफ करें.

विनेगर

विनेगर सभी गंदगी को साफ करने में काफी मददगार साबित होता है.

सिरके

गैस बर्नर की सफाई के लिए आप सिरके का भी उपयोग कर सकते हैं. ये जमी गंदगी को बाहर कर देता है.

ईनो

ईनो से भी आप काले, गंदे गैस बर्नर को अच्छे से साफ कर सकते हैं. ये आपको गैस के बर्नर को नया जैसा चमका देगी.

VIEW ALL

Read Next Story