हिंदू धर्म के अनुसार चुनें अपनी लाडली का यूनिक नाम, जानें इसका मतलब
Shikhar Baranawal
Feb 29, 2024
हर पेरेंट्स चाहते हैं कि उनके बेटी के नाम का न सिर्फ अच्छा मतलब निकले बल्कि सुनने में भी अच्छा हो. हम सभी जानते हैं कि नाम का उसके जीवन पर गहरा असर पड़ता है.
यही वजह है कि जन्म से पहले ही लोग अपने बच्चे के नाम के बारे में सोचने लगते हैं. आइए लड़कियों के ऐसे ही कुछ यूनिक नामों के लिस्ट के बारे में जानते हैं.
अन्वी
अन्वी हिंदू धर्म में 'वन की देवी' को कहा जाता है. ये नाम अपने आप में बहुत यूनिक है. इससे पहले शायद ही इस नाम को सुना होगा.
ओश्मी
इस नाम का मतलब होता है 'मनोभाव' यानी मन का भाव. अगर आप अपने लाडली का सबसे यूनिक नाम रखना चाहती हैं तो ओश्मी सबसे अच्छा ऑप्शन है.
आर्यहि
ये नाम मां दुर्गा का नाम है. हिंदू धर्म में देवी देवताओं के नाम पर नामकरण करने का बहुत पुराना चलन है. ऐसे में आप भी किसी ऐसे नाम के तलाश में हैं जो देवी के नाम पर हो तो आर्यहि बहुत सही ऑप्शन है.
अवीशी
इस नाम का मतलब 'नदी और धरती मां' से जुड़ा है. ये नाम अपने आप में बहुत यूनिक है. इससे पहले शायद ही इस नाम को सुना होगा.
आप्ती
इस नाम का मतलब 'सपनों को साकार करने वाली ' होता है. ये नाम भी आपके बेटी के लिए बहुत अच्छा और अलग है.
अधीरा
ये एक ऐसा नाम जिसका मतलब आपकी बेटी पर भी पड़ सकता है. इस नाम का अर्थ है 'निरंतर प्रयास करने वाली'. आप अपने लाडली का ये नाम भी रख सकते हैं.
अनुरिता
अनुरिता अपने आप में बहुत यूनिक नाम है, इस नाम का मतलब आकर्षक होता है. इससे पहले शायद ही इस नाम को सुना होगा.