क्या जूतों को वॉशिंग मशीन में धुला जा सकता है? धुलने से पहले जान लें पूरी जानकारी

Zee News Desk
Dec 09, 2024

जब कपड़े धुलने में लोगों को परेशानी होने लगी तो वैज्ञानिकों ने वॉशिंग मशीन का आविष्कार किया था.

लेकिन आज वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल कपड़ों को धुलने तक नहीं रह गया है.

अब लोग इसमें जूतों को भी धुलने लगे हैं. आइए जानते हैं कि ऐसा करना सही है या गलत?

जूतों को वॉशिंग मशीन में धुलने से मशीन और जूते दोनों के लिए ही हानिकारक है.

जूते को मशीन में धोने से उनकी बनावट पर भारी असर पड़ता है जिससे जूतों का आकार बिगड़ने लगता है.

अगर चमड़े के जूतों को मशीन में धोया जाए तो इससे इनकी सारी चमक फीकी पड़ जाती है.

जूतों में धूल के कण मौजूद होते हैं जो अंदर ही फंसे रह जाते हैं जिससे वॉशिंग मशीन की पाइप ब्लॉक हो सकती है.

इससे जूतों के सोल पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे यह टूट कर खराब भी हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story