भारत के इस इलाके में कौड़ियों के भाव बिकते हैं काजू-बादाम, होश उड़ा देगी कीमत

Shruti Kaul
Jan 26, 2025

काजू-बादाम

काजू-बादाम जैसे ड्राई फ्रट्स का सेवन हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसमें फाइबर,पोटेशियम, आयरन और मैग्नीशियम जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.

कीमत

आमतौर पर काजू-बादाम हजार रुपये किले मिलते हैं, हालांकि भारत में एक ऐसी भी जगह है जहां पर ये आपके मात्र 30-40 रुपये किलो भी मिल सकते हैं.

झारखंड

भारत के झारखंड राज्य में सबसे सस्ते ड्रायफ्रूट्स मिलते हैं. राज्य के जामताड़ा इलाके को काजू नगरी से भी जाना जाता है.

काजू की खेती

झारखंड में काफी बड़ी मात्रा में काजू की खेती है. यहां हर साल हजारों टन में काजू उगता है.

जामताड़ा

यहां के जामताड़ा इलाके में मात्र 30-40 रुपये किलो काजू मिलता है.

काजू की बिक्री

यहां आपको लोग सड़क किनारे काजू बेचते हुए मिल जाएंगे.

दुमका

जामताड़ा के अलावा दुमका में भी काजू की खेती की जाती है.

मूल्य

यहां पर किसानों को काजू का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है.

मुनाफा

यहां पर कोई प्रोसेसिंग प्लांट भी नहीं है, जिससे लोगों को सस्ते में काजू बेचना पड़ता है.

VIEW ALL

Read Next Story