ये हैं भारत के 6 अनोखे फल, आप भी जान लें नाम

Ritika
Mar 04, 2024

जंगली जलेबी

जंगली जलेबी भारत के अलग-अलग हिस्सों में आपको मिल जाएगी. ये खाने में बेहद ही स्वादिष्ट होती है. कई बीमारियां भी इससे ठीक होती हैं.

लंगसा

लंगसा या लोटका इसकी खेती पूर्व और दक्षिण भारत की जगह पर होती है.

दिखने में छोटा और गोल

ये दिखने में छोटा और गोल होता है. खाने में इसका स्वाद खट्टा औऱ मीठा होता है.

अंबरेला

अंबरेला फल का नाम भी काफी लोगों ने बेहद ही कम सुना होगा. इसे उगाने में आपको अधिक समय भी नहीं लगता है.

गोल्डन एप्पल

ये ज्यादातर केरल, तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र में मिलते हैं. इस फल को गोल्डन एप्पल भी कहा जाता है.

रामबूटन

रामबूटन ये फल लीची की तरह दिखाई देता है. ये आपको भारत के कर्नाटक और केरल में देखने को मिलेगा. जुलाई से अक्टूबर तक ये फल रहता है.

बैंगनी मेन्गोस्टीन

बैंगनी मेन्गोस्टीन ये एक ऐसा फल है, जिसे लोगों ने बेहद ही कम देखा होता है. भारत के दक्षिणी हिस्सों में आपको ये देखने को मिलेगा.

आम की तरह

ये फल देखने में आपको छोटे संतरे की तरह नजर आते हैं. खाने में आपको आम की तरह लगेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story