किचन की सिंक में छिपे कॉकरोचों का हो जाएगा सफाया, बस रात में कर लें ये देसी जुगाड़
Zee News Desk
Jan 02, 2025
किचन में छिपे कॉकरोच अक्सर नाक में दम कर देते हैं. चाहे किचन में रखे बर्तन हो या राशन, ये हर जगह पहुंच जाते हैं.
अगर आपके घर में भी कॉकरोचों ने आतंक मचा रखा है तो इन तरीकों से आप इन्हें घर से खदेड़ सकते हैं.
बेकिंग सोडा
एक कप पानी में एक से दो चम्मच बेकिंग सोडा और थोड़ी सी चीनी मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें. इसे किचन के कोने-कोने में छिड़कें.
बोरिक पाउडर
थोड़ा सा बोरिक पाउडर लें और उसमें थोड़ी सी पिसी हुई चीनी मिला लें. इसे किचन में वहां फैला दें जहां कॉकरोच आते हैं.
लौंग
10-12 लौंग को पीस लें और नीम के तेल में मिलाकर किचन के कोने-कोने में छिड़क दें.
तेजपत्ता
कुछ तेजपत्ते लेकर इन्हें पानी में भिगो लें और कॉकरोच के ऊपर छिड़कें.
अंडे का छिलका
अंडे का छिलका शेल्फ पर कुछ देर के लिए रख दें, जिससे कॉकरोच आसानी से गायब हो जाएंगे.
केरोसिन का तेल
घर के जिस हिस्से में भी कॉकरोच दिखें, वहां पर केरोसिन तेल की कुछ बूंदें गिरा दें.
Disclaimer
यह खबर सामान्य जानकारियों की मदद से लिखी गई है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी इससे जुड़ा पढ़ें तो उससे पहले हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.