हरम में बादशाह ज्यादातर अपनी खास बेगमों के साथ समय बिताने जाया करते थे.

Oct 31, 2023

इसके साथ साथ हरम में बेगमों की एक अलग तरह की राजनीति चलती थी.

कहा जाता है कि इस हरम में उस बेगम की सबसे ज्यादा चलती थी जो मुगल बादशाह के सबसे करीब हुआ करती थी.

वहीं हरम को लेकर एक बात और कही जाती है कि इसकी सुरक्षा के लिए किन्नरों की नियुक्ति की जाती थी.

कहते हैं ऐसा इसलिए किया जाता था, ताकि हरम में मौजूद महिलाओं की पवित्रता पर कोई सवाल ना उठे.

मुगल हरम में ऐसी तमाम महिलाएं होती थीं जिन्हें जंग में जीता जाता था.

इसका मतलब है कि मुगल जंग में हारे हुए राजा की महिलाओं को अपने हरम में शामिल कर लेते थे.

इसके अलावा कई विदेशी भी बादशाह के दरबार में आते थे जो बादशाह को तोहफे के रूप में महिलाओं को देते थे.

मुगल बादशाह के हरम में उनकी बेगमें, महिला रिश्तेदार,दासियां, जंग में जीती हुई महिलाएं और तोहफे में मिलीं महिलाएं होती थीं.

इसी वजह से इनकी संख्या हजारों में पहुंच जाती थी.

VIEW ALL

Read Next Story