फांसी देने के लिए जो फंदा बनाया जाता है, वो बनता कहां है?
krishna pandey
Jan 06, 2025
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में फांसी की रस्सियां बिहार के बक्सर जेल में बनती हैं.
नाथूराम गोडसे से लेकर, अफजल गुरू और याकुब मेमन तक को यहीं से बने फांसी के फंद से सजा दी गई थी.
बक्सर के युद्ध में जीत हासिल करने के बाद, 1884 में अंग्रेज बक्सर जेल में एक मशीन लेते आए, जिससे फांसी की रस्सियां बनती थीं.
पहले इन रस्सियों को फिलिपीन्स की राजधानी मनीला से मंगवाया जाता था, इस वजह से इसका नाम मनीला रस्सी पड़ा.
इसके बाद इंडियन फैक्ट्री एक्ट ने बक्सर जेल को सिर्फ ये अधिकार दिया कि वहां रस्सियां बनें. ये वाली रस्सियां, दूसरी रस्सियों से ज्यादा कोमल, मगर मजबूत भी होती हैं.