प्रीडेटर ड्रोन पर अमेरिका से डील पक्की, ठिकाने आएगा पाकिस्तान-चीन का दिमाग!

Vinay Trivedi
Mar 15, 2024

प्रीडेटर ड्रोन पर खुशखबरी

भारत के लिए खुशखबरी है कि प्रीडेटर ड्रोन के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की तरफ से एलओए यानी अंतिम स्वीकृति मिल गई है.

भारत को कितने प्रीडेटर ड्रोन मिलेंगे?

भारत और अमेरिका के बीच प्रीडेटर ड्रोन के लिए 3 अरब डॉलर का सौदा हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत को 31 प्रीडेटर ड्रोन मिलेंगे.

किस सेना को कितने प्रीडेटर ड्रोन?

बता दें कि 31 प्रीडेटर ड्रोन में से इंडियन नेवी को सबसे ज्यादा 15 ड्रोन मिलेंगे. वहीं, थल सेना और वायु सेना को 8-8 ड्रोन दिए जाएंगे.

प्रीडेटर ड्रोन की खासियत

प्रीडेटर ड्रोन की खासियत है कि यह यूएवी टेकनीक से लैस है. ये रिमोट की मदद से कंट्रोल होता है. इसे अपने इशारों पर नचाया जा सकता है.

मिसाइल को तैनात करने की ताकत

जान लें कि प्रीडेटर ड्रोन में मिसाइलों को तैनात करने की ताकत है. इसकी मदद से दुश्मन के ठिकाने पर पिन प्वाइंट मार की जा सकती है.

लगातार 35 घंटे तक उड़ने की क्षमता

बता दें कि एमक्यू-9बी प्रीडेटर ड्रोन हवा में लगातार 35 घंटे तक उड़ सकता है. इससे लंबे समय तक दुश्मन पर नजर रखी जा सकती है.

कितनी ऊंचाई पर उड़ सकता है प्रीडेटर ड्रोन?

प्रीडेटर ड्रोन में इतनी ताकत है यह 5670 किलोग्राम वजन को ढो सकता है. प्रीडेटर ड्रोन 40 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है.

जल-थल-नभ हर जगह प्रीडेटर ड्रोन कारगर

450 किलोग्राम के बमों को भी प्रीडेटर ड्रोन लेकर उड़ सकता है. प्रीडेटर ड्रोन अत्याधुनिक हैं और ये हवा, समुद्र और जमीन तीनों जगहों पर बहुत कारगर हैं.

प्रीडेटर ड्रोन की काबिलियत

जान लें कि प्रीडेटर ड्रोन के पास ऑटोमैटिक टेक-ऑफ और लैंडिंग की काबिलियत भी है. इसे दिन हो या रात दोनों समय ऑपरेट किया जा सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story