मुंबई का डोंबिवली रेलवे स्टेशन,

इसकी गिनती भी डरावने स्टेशनों में होती है. दावा किया जाता है कि यहां आत्मा का साया है.

हिमाचल का बड़ोग रेलवे स्टेशन

यह रेलवे स्टेशन भी भूतिया और डरावने स्टेशनों में गिना जाता है, दावा किया जाता है कि इसके पास सुरंग बनवाने वाले ब्रिटिश इंजीनियर ने सुसाइड कर लिया, इसके बाद उसीक आत्मा यहां घूमती है.

आंध्रप्रदेश का चित्तूर रेलवे स्टेशन

इस स्टेशन की गिनती भी डरावने स्टेशनों में है. दावा है कि यहां लोगों को अजीब घटनाक्रम महसूस हुए.

मुंबई का मुलुंड स्टेशन

इसकी गिनती भी भूतिया स्टेशनों में होती है. दावा किया जाता है कि यहां रात के समय रोने-चीकने की आवाजें आती हैं.

पश्चिम बंगाल का बेगुनकोदर रेलवे स्टेशन

इसे डरावने स्टेशनों में गिना जाता है, जिससे जुड़ी कई कहानियां हैं. इसी वजह से इसे 42 सालों तक बंद रखा गया.

प्रयागराज का नैनी रेलवे स्टेशन

इस स्टेशन को लेकर लोगों के मन में अजीब धारणा है. दावा किया जाता है कि यहां रात में रोने चीखने की आवाजें सुनाई देती हैं.

ज़ी न्यूज़ इन रेलवे स्टेशनों या कहीं पर भी भूत-प्रेत या किसी आत्मा जैसी सुपरनेचुरल घटनाक्रम की पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story