हीरो एक्सपल्स 200 भारत में सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक है. इस डुअल पर्पज मोटरसाइकिल की शुरुआती कीमत 1.38 लाख रुपये है. इसमें 199.6cc, सिंगल-सिलेंडर, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन आता है.

हीरो एक्सपल्स 200 बाइक 18.9 bhp और 17.35 Nm जनरेट करती है. इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसका रैली एडिशन भी आता है, जिसमें बेहतर ऑफ-रोडिंग क्षमता के साथ ही बेहतर हार्डवेयर भी मिलता है. इसकी कीमत 1.52 लाख रुपये है.

दोपहिया निर्माता येज्दी ने पिछले साल भारतीय बाजार में येज़्दी एडवेंचर सहित तीन मोटरसाइकिलों के साथ वापसी की है.

नई येज़्दी एडवेंचर की एक्स-शोरूम कीमत 2.13 लाख रुपये है. यह 334cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड DOHC इंजन के साथ आती है. यह इंजन 29.7 bhp और 29.9 Nm जनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

भारत में ADV सेगमेंट को इसी ने लोकप्रिय बनाया है. रॉयल एनफील्ड हिमालयन की एक्स-शोरूम कीमत 2.16 लाख रुपये है.

Royal Enfield Himalayan

रॉयल एनफील्ड हिमालयन बाइक 411cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ आती है, जो 24 bhp पावर और 32 Nm टार्क जनरेट करता है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. रॉयल एनफील्ड जल्द ही हिमालयन 450 भी पेश करेगी.

VIEW ALL

Read Next Story