देसी 'तेजस' में क्यों लगा है विदेशी इंजन?

(Photo : Agency)

Deepak Verma
Mar 14, 2024

तेजस क्रैश

तेजस लड़ाकू विमान दो दिन पहले राजस्थान के जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. स्वदेश में विकसित तेजस के क्रैश होने का यह पहला मामला है. (Photo : Agency)

क्‍या है विदेशी

तेजस का अधिकांश हिस्सा भारत में बना है लेकिन सबसे जरूरी चीज यानी विमान का इंजन बाहर से बनकर आता है. (Photo : Agency)

फैब 4

दुनिया में केवल चार देश हैं जो जेट इंजन खुद बना सकते हैं. अमेरिका, ब्रिटेन, रूस और फ्रांस के पास ही जेट इंजन बनाने की क्षमता है. (Photo : Playground AI)

कोशिश जारी

चीन, साउथ कोरिया और जापान जैसे देश जेट इंजन के विभिन्‍न हिस्‍सों को डेवलप करने की कोशिश में लगे हैं. (Photo : Playground AI)

क्‍यों मुश्किल

जेट इंजन बनाना बड़ी टेढ़ी खीर है. तकनीकी चुनौतियां तमाम हैं. खरबों डॉलर का खर्च और कई दशक लग सकते हैं. चूके तो सब कुछ फिर से शुरू करना पड़ता है. (Photo : Playground AI)

भारत की डील

अमेरिका के साथ मिलकर IAF के लिए फाइटर जेट इंजन बनाने की खातिर पिछले साल डील हुई थी. जनरल एटॉमिक्‍स (GE) के साथ हिंदुस्‍तान एयरोनॉटिक्‍स लिमिटेड ने टेक ट्रांसफर का करार किया था. (Photo : Playground AI)

VIEW ALL

Read Next Story