कौन हैं CPM कैंडिडेट शायरा? जो लेप्ट की छवि 'राइट' करने में जुटीं
Vinay Trivedi
Mar 23, 2024
लेफ्ट की उम्मीद सायरा शाह हलीम
पश्चिम बंगाल में अब CPI और CPM अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं. तो इसमें वामपंथी दलों के लिए सायरा शाह हलीम उम्मीद की किरण बन कर उभरी हैं.
सायरा शाह हलीम कहां से उम्मीदवार?
लोकसभा चुनाव में सायरा शाह हलीम को CPM ने कोलकाता दक्षिण से अपना उम्मीदवार बनाया है. जो टीएमसी और बीजेपी को चुनौती देने के लिए तैयार हैं.
सायरा शाह हलीम मैदान में उतरीं
44 साल की सायरा शाह हलीम कोलकाता में घूम-घूमकर अपनी पार्टी CPM का प्रचार कर रही हैं. लोगों से मुलाकात कर रही हैं.
सायरा शाह हलीम की अपील
सायरा शाह हलीम अपनी पार्टी CPM का एजेंडा बता रही हैं. हाथ जोड़कर लोगों से लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को वोट डालने की अपील कर रही हैं.
कॉरपोरेट वर्ल्ड में कर चुकी हैं काम
दिलचस्प है कि पूंजीवादियों का विरोध करने वाली CPM ने 17 साल तक कॉरपोरेट वर्ल्ड में मैनेजमेंट लेवल पर काम करने वाली सायरा पर भरोसा जताया है.
जब बाबुल सुप्रियो को दी कड़ी टक्कर
सायरा शाह हलीम ने 2022 में बालीगंज विधानसभा सीट उप चुनाव में TMC उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो को कड़ी टक्कर दी थी. सुप्रियो की जीत से ज्यादा उनकी हार चर्चा में रही.
नसीरुद्दीन शाह से है कनेक्शन
सायरा शाह हलीम मशहूर अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की भतीजी हैं. उनके पिता जमीरुद्दीन शाह रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हैं.
CAA-NRC के खिलाफ चलाया अभियान
हालांकि, सायरा शाह हलीम ने पिता से अलग पहचान बनाई. उन्होंने बंगाल और दिल्ली में CAA और NRC के खिलाफ अभियान चलाया. अल्पसंख्यकों की पैरवी की.
खुद को साबित करने की है चुनौती
अब सायरा शाह हलीम का किरदार बदल चुका है. अब वो एक राजनेता हैं जिन्हें सियासी जमीन पर अपनी वखत को साबित करना है.