दो तरीके से होंगी रस्में

शैनेल की शाही शादी के लिए पंजाबी और पारसी दोनों तरीके से विवाह की रस्में अदा की जाएंगी.

खींवसर फोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया

शैनेल की शादी के लिए खींवसर फोर्ट को दुल्हन की तरह सजाया गया है और इसकी शानदार तस्वीरें देखने के लिए लोग बेताब हैं.

50 से ज्यादा VVIP गेस्ट शामिल होंगे

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बड़ी बेटी की शादी में 50 से ज्यादा VVIP गेस्ट शामिल होंगे. इनमें कई पॉलिटिकल चेहरों के पहुंचने की संभावना है.

खींवसर फोर्ट की भव्यता फेमस

बता दें कि खींवसर फोर्ट की भव्यता देश ही नहीं, विदेशों में भी फेमस है. यह 500 साल पुराना है. यहां का सनसेट-सनराइज देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

संगीत भी आज रात ही रखा गया

आज किले में मेहंदी का आयोजन किया गया है और उसके बाद हल्दी की रस्म भी अदा की जाएगी. संगीत भी आज रात ही रखा गया है.

अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी शैनेल

नागौर के खींवसर फोर्ट में 9 फरवरी को मंत्री की बेटी शैनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी.

खींवसर फोर्ट पहुंचीं केन्द्रीय मंत्री

केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बड़ी बेटी शैनेल जुबिन ईरानी की शादी के लिए नागौर स्थित शादी स्थल यानी खींवसर फोर्ट पहुंच गईं हैं.

VIEW ALL

Read Next Story