जल्द ही रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है. इस्लाम धर्म में रमजान के महीने को सबसे ज्यादा पाकर पवित्र माना जाता है.

रमजान के दिनों में मुस्लिम धर्म के लोग रोजा रखते हैं.

रोजे की शुरुआत सुबह सूरज उगने से पहले शहरी लेकर की जाती है. इसके बाद पूरे दिन भूखे प्यासे रहकर शाम को इफ्तार कर इसे खोला जाता है.

उम्मीद की जा रही है कि इस साल रोजा 23 मार्च को शुरू होगा. वहीं, 21 या फिर 22 अप्रैल को ईद उल फितर के दिन समाप्त होगा.

रमजान महीने की शुरुआत चांद देखने पर निर्भर होती है. कहते हैं रमजान के महीने की शुरुआत और अंत को कंफर्म करने के लिए चांद का देखना बेहद जरूरी होता है.

इंडिया में 22 मार्च को चांद दिख जाने की संभावना है. वहीं 23 मार्च से रमजान की शुरुआत होगी.

इस्लाम धर्म के मुताबिक, रमजान के महीने में रोजा रखने से अल्लाह पाक खुश होते हैं और सभी की दुआएं कुबूल करते हैं.

कहते हैं कि यह महीना इतना ज्यादा पाक होता है कि इन दिनों की गई इबादत का फल बाकी महीनों के मुकाबले 70 गुना ज्यादा मिलता है.

VIEW ALL

Read Next Story