मुगल हरम में यहां रखा जाता था शाही खजाना

मुगल साम्राज्य के हरम को लेकर इतिहास में सैकड़ों किस्से लिखे गए है.

अकबर के दौर में हरम में 5 हजार से अधिक औरते थीं.

मुगल हरम में रहने वाली औरतों की तनख्वाह और अधिकार चौंकाने वाली थी.

मुगल हरम में शाही खजाना हुआ करता था. रानियां एक कोठरी में अपनी कमाई को जमा करती थी.

हरम की रानियां अकबर से अपने खजाने की रक्षा के लिए कई औरतों को तैनात किया करती थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अकबर ने अपनी सल्तनत को बचाने के लिए मुगल हरम के खजाने को खोजा था.

मुगल हरम में शाही खजाना एक गुप्त कोठरी में रखा जाता था.

उस गुप्त कोठरी के अंदर सिर्फ मुगल हरम की रानियों को जाने दिया जाता था.

हरम में बादशाह के अलावा किसी अन्य मर्द को घुसने की अनुमति नहीं थी.

मुगलों का हरम कई हिस्सों में बंटा होता था.यानी रानियों के रहने की जगह और दासियों व रखैलों की जगह अलग-अलग तय थीं.

VIEW ALL

Read Next Story