मुगलों को भूल जाएंगे, भारत के इन साम्राज्यों के पास थी अकूत दौलत
Rachit Kumar
Dec 12, 2024
भारत ऐसा देश है, जिस पर ना जाने कितनी ही सल्तनतों ने राज किया है. लेकिन ज्यादातर लोग मुगलों के बारे में ही जानते हैं.
लेकिन हम आपको भारत की ऐसी प्राचीन सल्तनतों के बारे में बता रहे हैं, जिनके पास अकूत दौलत थी और उन्होंने लंबे वक्त तक भारत पर राज किया.
मौर्य वंश
इसकी स्थापना चंद्रगुप्त मौर्य ने की थी और अशोक ने इसे बड़े स्तर तक फैलाया. प्राचीन भारत में मौर्य वंश सबसे ज्यादा ताकतवर था. यह अपनी बेशुमार संपत्ति और प्रशासनिक कुशलता के लिए जाना जाता था.
गुप्ता वंश
गुप्ता वंश के समय को भारत का सुनहरा दौर कहा जाता है. गुप्ता वंश अपनी आर्थिक समृद्धि, व्यापार और सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए जाना जाता है. इसके अलावा इस समय में भारत ने साइंस, आर्ट और लिटरेचर में भी खूब तरक्की की.
चोला वंश
चोला वंश राजाराजा चोला और उनके बेटे राजेंद्र चोला के राज में खूब फला-फूला. उस वक्त समुद्र के रास्ते खूब व्यापार होता था. इससे साम्राज्य की बेशुमार संपत्ति बढ़ी. चोला वंश के लोग आर्ट और आर्किटेक्चर के भी कायल थे.
हर्षा वंश
कन्नौज के राजा हर्ष के शासनकाल में सोने से भंडार भरे रहते थे. यह वंश बेहद समृद्ध था. इस दौरान आर्ट और लिटरेचर पर भी खूब काम हुआ.
पल्लव वंश
पल्लव वंश के राजा कला, वास्तुकार और व्यापार के मुरीद थे. इसी से उनका साम्राज्य बेहद समृद्ध हुआ. इनके ही राज में भारत में चट्टानों को काटकर मंदिर बनाए गए थे.
विजयनगर साम्राज्य
दक्षिण भारत में विजयनगर साम्राज्य बेहद ही शक्तिशाली था. इनकी बेशुमार दौलत और समृद्ध राज्य देखकर हर कोई हैरान रह जाता था. यह व्यापार और संस्कृति का केंद्र था.
मगध वंश
मगध वंश प्राचीन भारत का बेहद ही ताकतवर साम्राज्य था. यह अपने धन-दौलत और सामरिक लोकेशन के लिए मशहूर था. प्राचीन भारत में इस वंश का सामना कर पाना बड़े-बड़े साम्राज्यों के लिए भी मुश्किल था.
पाल साम्राज्य
पाल साम्राज्य का अहम व्यापार मार्गों और केंद्रों पर दबदबा था. इसी वजह से इस वंश की धन-दौलत में कोई कमी नहीं थी. यह लोग भगवान बुद्ध के दिखाए मार्ग पर चलते थे.
मुगल वंश
मुगल वंश के बादशाहों के पास भी काफी ज्यादा दौलत थी. व्यापार और आर्थिक नीतियों को आगे बढ़ाने का भी मुगलों ने काम किया. इस दौरान भारत में कई शानदार मकबरे बनाए गए.
चालुक्य वंश
चालुक्य वंश भारतीय इतिहास में एक जाना-माना साम्राज्य है, जो अपने व्यापार के लिए जाना जाता है. इनके शासनकाल में वास्तुकला और कला बहुत ज्यादा आगे बढ़ी.