भूकंप आए तो भुलकर भी न करें ये 5 चीजें, नहीं तो पड़ सकते हैं लेने के देने

Zee News Desk
Nov 06, 2023

देश के कई हिस्सों में भूकंप

दिल्ली और दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं.

भूकंप से डर

भूकंप आने पर लोगों में डर का माहौल बन जाता है. लोग घबरा कर इधर-उधर भागने लगते हैं.

भूकंप से क्षति

लेकिन भूकंप के दौरान जितनी क्षति भूकंप से होती है, उससे ज्यादा क्षति इस दौरान लोगों द्वारा बरती जाने वाली असावधानियों से होती है.

भूकंप के झटके से सहमा

इसलिए भूकंप के झटके से आप भी सहम गए हैं, तो आगे की स्लाइड में बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं.

1- सर्करे जगह पर न रहें

भूकंप महसूस होते ही घर से बाहर निकलकर खुली जगह पर चले जाएं. अगर गली काफी संकरी हो और दोनों ही ओर बहुमंजिला इमारतें बनी हों, तो बाहर निकलने से कोई फायदा नहीं होगा. तब घर में ही सुरक्षित ठिकाने पर रहें.

2- लिफ्ट का प्रयोग न करें

लिफ्ट का प्रयोग न करें क्योंकि भूकंप में बिल्डिंग हिलती है और ऐसे में लिफ्ट के फसने की आशंका और बढ़ जाती है.

3- बिजली के उपकरणों से दूर रहें

भूकंप में बिजली के उपकरणों का प्रयोग न करें बल्कि ये प्रयास करें की बिजली के उपकरणों से दूर रहें.

4- हिम्मत न हारें

मलबे के नीचे दबे होने की स्थिती में आसपास बचाव के लिए कुछ न हो तो समय-समय पर चिल्लाते रहें और हिम्मत कतई ना हारें.

5- भूकंप के बाद निश्चिंत न रहें

एक बार बहुत तेज भूकंप आने के बाद कुछ घंटों तक आफ्टरशॉक्स आ सकते हैं. इनसे बचने का इंतजाम पहले ही कर लें. आफ्टर शॉक्स आने की कोई तय मियाद नहीं होती है, इसलिए अफवाहों पर बिल्कुल ही ध्यान न दें.

VIEW ALL

Read Next Story