करोड़ों का टर्न ओवर लेकिन कंपनियों ने इलेक्टोरल बॉन्ड में दिखा दी कंजूसी

Devinder Kumar
Mar 16, 2024

पब्लिक हुई डिटेल

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद एसबीआई ने इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल सार्वजनिक कर दी है.

केवल 1 हजार रुपये का चंदा

इनमें 123 बॉन्ड ऐसे भी रहे, जिसमें राजनीतिक पार्टियों को केवल 1 हजार रुपये का चंदा दिया गया.

कई कॉरपोरेट भी शामिल

इस तरह का बॉन्ड खरीदने वालों में निजी व्यक्तियों के साथ ही आईटीसी लिमिटेड जैसी दिग्गज कॉरपोरेट भी शामिल है.

1.32 लाख रुपये का चंदा

राजनीतिक दलों को 1,000 रुपये की कीमत वाले बॉण्ड के जरिए कुल 1.32 लाख रुपये का चंदा मिला.

दान का सिर्फ 0.0001 प्रतिशत

यह राशि चुनावी बॉण्ड के जरिए दिए गए कुल दान का सिर्फ 0.0001 प्रतिशत है.

12,155 करोड़ रुपये का चंदा

चुनाव आयोग के मुताबिक, 18,871 बॉण्ड के जरिए कुल 12,155 करोड़ रुपये का चंदा राजनीतिक दलों को दिया गया.

11,671 बॉण्ड खरीदे गए

दूसरी तरफ 12 अप्रैल, 2019 से शुरू हुई चुनावी बॉण्ड योजना के तहत चार वर्षों में एक करोड़ रुपये मूल्यवर्ग के 11,671 बॉण्ड खरीदे गए.

कुल राशि का 96 प्रतिशत

इन इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए राजनीतिक दलों को दिया गया चंदा, कुल राशि का 96 प्रतिशत था.

ज्यादातर कंपनियां शामिल

एक करोड़ रुपये के सबसे बड़े मूल्यवर्ग वाले बॉण्ड को खरीदने वालों में ज्यादातर कंपनियां शामिल हैं.

इन्होंने खरीदे बॉन्ड

1,000 रुपये के बॉण्ड खरीदने वालों में आईटीसी लिमिटेड, रायपुर बॉटलिंग कंपनी, रे कंस्ट्रक्शन लिमिटेड जैसे कॉरपोरेट रहे. (एजेंसी भाषा)

VIEW ALL

Read Next Story