एके-47: सबसे ज्यादा जानें लेने वाली बंदूक जिससे एक सेकंड में चलती हैं 10 गोलियां

Rachit Kumar
Oct 30, 2023

दुनिया में एक से बढ़कर एक बंदूकें हैं, लेकिन जो शोहरत एके-47 को मिली है, वह शायद ही किसी और के नाम हो.

न सिर्फ फिल्मों बल्कि आर्मी और पुलिस के पास भी आपने एके-47 जरूर देखी होगी. नागरिकों के लिए भारत में इसको रखना अवैध है.

लेकिन इस बंदूक को लेकर लोगों के मन में ना जाने कितने सवाल होते हैं. आइए आपको सब बताते हैं.

एके-47 का फुल फॉर्म है Automatic Kalashnikov-47. इस बंदूक का आविष्कार 1947 में मिखाइल क्लाश्नकोव ने किया था.

गोलियां पूरी तरह भरी होने के बाद भी इसका वजन 4 किलो होता है. एक सेकंड में यह 10 गोली दाग सकती है यानी एक मिनट में 600 राउंड.

एक बार में इस बंदूक में 30 गोलियां भरी जा सकती हैं. इसको चलाने के लिए कोई खास ट्रेनिंग की भी जरूरत नहीं है.

यही कारण है कि आतंकवादियों के पास से यही बूंद बरामद होती है. इसको दुनिया में सबसे ज्यादा जानें लेने वाली बंदूक कहा जाता है.

एके-47 विश्व में सबसे ज्यादा अवैध रूप से बिकने वाली बंदूक है. चूंकि इसको मेंटेन करना और साफ करना बेहद आसान है इसलिए काफी पॉपुलर है.

दुनिया में एके-47 बंदूक को बनाने का लाइसेंस 30 देशों के पास ही है. इनमें भारत, चीन, इजरायल, मिस्र, नाइजीरिया शामिल हैं. सबसे ज्यादा चीन एके-47 बनाता है.

बूंदक की ताकत का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि यह कुछ दीवारों के अलावा कार के दरवाजों को चीरकर अंदर बैठे शख्स को मार सकती है.

इस बंदूक को एक मिनट में असेंबल किया जा सकता है. नली से गोली निकलने के बाद इसकी रफ्तार करीब 710 प्रति सेकंड है.

VIEW ALL

Read Next Story