2073 में ऐसी होगी चांद पर इंसानों की कॉलोनी, AI ने जारी की 8 तस्वीरें

Zee News Desk
Nov 07, 2023

सिर्फ दिमाग में सोचना

फ्यूचर में कोई चीज कैसा दिखेगा? ये सवाल कई बार मन में आता है और कई बार इसके जवाब भी हम सिर्फ दिमाग में सोच सकते हैं.

दिमाग के कल्पना

लेकिन आज आप अपनी दिमाग के कल्पना की तस्वीर को AI की मदद से देख सकते हैं.

AI बॉट्स

आज कल बहुत से ऐसे AI बॉट्स हैं जहां हम आसानी से अच्छे किवर्ड की मदद से क्रिएट कर सकते हैं.

AI बॉट्स पेड

लेकिन ज्यादातर AI बॉट्स पेड होते हैं. जिसका बीना सब्सक्रिप्शन लिए कोई इमेज नहीं क्रिएट कर सकते हैं. और बहुत से AI बॉट्स फ्री होते भी हैं तो बस कुछ लिमिटेड टाइमस के लिए होते हैं.

चंद्रयान-3 की सफलता

चंद्रयान-3 की सफलता के बाद के बाद चांद पर कॉलोनी बनाने की चर्चा बहुत तेज हो गई है.

स्पेस एजेंसी की चांद पर चांद पर कॉलोनी

लगभग दूनीयां की सभी स्पेस एजेंसी चांद पर कॉलोनी बनाने की तकनीक पर तेजी से काम कर रहीं हैं.

चांद पर कॉलोनी

वैसे तो चांद पर कॉलोनी बनाने के विषय में सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं. क्योंकि वर्तमान में सिर्फ भविष्य का अंदाजा ही लगा सकते हैं.

मिडजर्नी AI बॉट

ऐसे में हमने ये सवाल AI बॉट से किया तो इसके जवाब में 8 तस्वीरें बनाई हैं. ये फोटोज मिडजर्नी AI बॉट द्वारा जारी की गई हैं.

50 साल बाद चांद पर कॉलोनी

इन तस्वीरों में स्पष्ट दिख रहा है की 50 साल बाद चांद पर कॉलोनी इतना जगमग और रोचक होगा. इससे पता चलता है की अगर इंसान ने वहां कॉलोनी बनाई तो कुछ ऐसी ही दिखेगी.

VIEW ALL

Read Next Story