संजय सिंह को जमानत दिलाने वाले अभिषेक मनु सिंघवी लेते हैं कितनी फीस?

Sumit Rai
Apr 03, 2024

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आप नेता संजय सिंह को जमानत दे दी है.

सुप्रीम कोर्ट में संजय सिंह की ओर से अभिषेक मनु सिंघवी पेश हुए थे और उन्होंने ऐसी दलीलें दीं कि कोर्ट संजय सिंह को जमानत देने पर राजी हो गया.

अभ‍िषेक मनु सिंघवी कांग्रेस नेता हैं और हाल ही में क्रॉस वोटिंग की वजह से हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा का चुनाव हार गए थे.

अभिषेक मनु सिंघवी की गिनती देश के टॉप वकीलों में होती है और वो कोर्ट में एक बार पेश होने के लिए लाखों में फीस लेते हैं.

राज्यसभा चुनाव के दौरान दिए हलफनामे के अनुसार, अभिषेक मनु सिंघवी की कुल संपत्ति (चल व अचल) 1872 करोड़ रुपये हैं.

अभिषेक मनु सिंघवी के पास 1458 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और 414 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.

अभिषेक मनु सिंघवी 40 साल से ज्यादा समय से वकालत कर रहे हैं और कई बड़े केस लड़ चुके हैं.

लाइव मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, अभिषेक मनु सिंघवी एक हियरिंग के लिए 6 लाख रुपये से 11 लाख के बीच फीस लेते हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का केस लड़ रहे वकीलों में भी अभिषेक मनु सिंघवी शामिल हैं.

VIEW ALL

Read Next Story