इस देश में नहीं है एक भी नदी

क्या आप इमेजिन कर सकते हैं कि किसी देश में एक भी नदी ना हो तो क्या होगा.. बिना पानी वहां के लोगों का जीवन कैसा होगा

लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश भी है जिसमें एक भी नदी नहीं है और इसके बाद भी वो तरक्की में सबसे आगे है

साउदी अरब

इस देश का नाम है साउदी अरब. ये देश खूब तरक्की कर रहा है

मरुस्थल

सदियों से साउदी के लोग पानी के लिए कुंओं पर ही निर्भर हैं क्योंकि वहां की धरती रेतीली और चारों तरफ मरुस्थल से घिरी है

जल स्त्रोतों पर वहां की बारिश का कोई असर नहीं पड़ता क्योंकि वहां सिर्फ दिसंबर और जनवरी में तूफान के साथ थोड़ी सी ही बारिश पड़ती है

गेंहू और चावल की खेती के लिए बहुत सारा पानी चाहिए होता है. वहीं, साउदी की सिर्फ एक फीसदी जमीन ही खेती के लायक है

साउदी में पीने का पानी काफी मेहंगा होता है क्योंकि यहां समंदर के पानी को पीने योग्य बनाया जाता है

रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउदी अपनी जीडीपी का 2 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ पानी पर खर्च कर देता है

हर दिन साउदी समंदर के पानी को पीने लायक बनाने में 105 लाख रियाल खर्च करता है

VIEW ALL

Read Next Story