5 हिन्दू राजा जिनके जिक्र से कांप जाती थी दुश्मनों की रूह

पृथ्वीराज चौहान

पृथ्वीराज चौहान 13 साल की उम्र में राजा बन गए थे. 17 बार हारने के बाद छल से मोहम्मद गौरी ने उन्हें बंधक तो बना लिया लेकिन अंत समय में आंख न होते हुए भी चौहान ने गौरी को मार गिराया.

राजा पोरस

भारत के वीर राजा पोरस ने सिंकदर को कांटे की टक्कर दी थी. राजा पोरस से युद्ध के बाद सिंकदर समझ गया था कि दुनिया जीतना इतना आसान नहीं है.

राजा पोरस पोरवा वंश के राजा था. उनका साम्राज्य 340 ईसा पूर्व से 315 ईसा पूर्व तक बताया जाता है. राजा पोरस ने सिकंदर की अधीनता स्वीकार नहीं की थी.

सम्राट अशोक

मौर्य वंश के सम्राट अशोक की बहादुरी पूरी दुनिया जानती है. अशोक भोग विलास से दूर निरंतर पराक्रम करते रहे.

उन्होंने उत्तर भारत से दक्षिण के मैसूर, कर्णाटक, बंगाल से लेकर अफगानिस्तान तक अपनी शौर्य पताका फहरा दी थी.

महाराणा प्रताप

महाराणा प्रताप सिंह मेवाड में शिशोदिया राजवंश के राजा थे. उनका नाम इतिहास में वीरता और दृढ प्रण के लिये अमर है.

उन्होंने कई सालों तक मुगल सम्राट अकबर के साथ संघर्ष किया. महाराणा प्रताप सिंह ने मुगलों को कई बार युद्ध में भी हराया.

शिवाजी महाराज

शिवाजी महाराज का जन्म 1630 में शिवनेरी दुर्ग में हुआ था. इन्हें हिन्दू हृदय सम्राट ही नहीं बल्कि मराठा गौरव भी कहा जाता है. औरंगजेब उनके नाम से थर-थर कांपता था.

VIEW ALL

Read Next Story