जिन घरों में लोग मेहनत नहीं करते हैं. हमेशा आलस करते हैं, अपना समय बर्बाद करते हैं. उन घरों में कभी भी मां लक्ष्मीभ वास नहीं करती हैं.

ऐसे परिवार के बुजुर्ग लंबी-चौड़ी विरासत भी छोड़ गए हैं तो उसे खत्म होने में भी ज्याेदा समय नहीं लगता है.

साथ ही वे जल्दह ही आर्थिक समस्याओओं से घिर जाते हैं.

मां लक्ष्मीं हमेशा साफ-सुथरी जगहों पर ही रहती हैं. इसलिए माता लक्ष्मीर की कृपा पाने के लिए हमेशा अपना घर और आसपास की जगह साफ रखें.

जिन घरों में गंदगी रहती है, वहां मां लक्ष्मी, कभी नहीं ठहरती हैं. बल्कि कड़ी मेहनत से पैसा कमा भी लें तो वह पैसा ज्याादा समय तक ठहरता नहीं है.

ऐसे घर जिनके लोग दूसरों के धन पर बुरी नजर रखते हैं, गलत काम करते हैं.

धोखेबाजी से पैसा कमाते हैं, वे जल्दीै अमीर जरूर बन जाएं लेकिन कुछ ही समय में कंगाल भी हो जाते हैं.

ऐसे परिवार ना केवल तंगहाली में जीवन जीते हैं, बल्कि मानहानि भी झेलते हैं.

जिन घरों में बड़ों का और महिलाओं का सम्माहन नहीं होता है.

परिवार के सदस्य़ आपस में झगड़ा करते हों, वहां कभी सुख-समृद्धि नहीं रहती है. इन घरों में गरीबी छाई रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story