पायल या कृतिका, अरमान मलिक की कौन सी बीवी है ज्यादा फेमस?

यूट्यूबर अरमान मलिक

अरमान मलिक अब किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं हैं. अरमान के साथ-साथ उनकी दोनों बीवी भी चर्चा में रहती हैं.

पायल और कृतिका

पायल और कृतिका मलिक को भी देखना और सुनना लोग बहुत पसंद करते हैं. दोनों ही एक साथ रहती हैं. कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी करते हैं.

शादी के बीच अंतर

अरमान मलिक की 2 वाइफ हैं. पायल मलिक संग उनकी शादी साल 2011 में और कृतिका के साथ 2018 में हुई थी.

दोनों बीवी हैं दोस्त

आमतौर पर लोग सोचते हैं कि पायल और कृतिका के बीच झगड़ा होता होगा, मगर वो दोनों बहनों की तरह एक साथ रहती हैं.

दोनों ही हैं स्टार

पायल और कृतिका, दोनों के ही सोशल मीडिया पर ढेर सारे फैन-फॉलोअर्स हैं.

कौन है ज्यादा फेमस?

यूं तो पायल और कृतिका, दोनों ही हमेशा छाई रहती हैं. लेकिन एक के फैंस ज्यादा है.

ये रहा नाम

जी हां, कृतिका के पायल के मुकाबले ज्यादा फैंस हैं. कृतिका को इंस्टाग्राम पर 6.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. वहीं, पायल को 4.8 मिलियन.

स्टाइल और फैशन में आगे

पायल और कृतिका की जितनी भी फोटोज सामने आती हैं, उनका स्टाइल देख लोग दीवाने हो जाते हैं.

4 बच्चे

अरमान मलिक के 4 बच्चे हैं.पायल के बच्चों का नाम चिराग, तूबा और अयान है. कृति का 1 बेटा है, जिसका नाम जैद है.

फेमस

बता दें कि समय के साथ पूरी मलिक फैमिली फेमस हो गई है और हमेशा लाइमलाइट में रहती है.

VIEW ALL

Read Next Story