कहां है 'कसौटी जिंदगी के' ये किरदार? कभी करते थे दिलों पर राज

कसौटी जिंदगी के

'कसौटी जिंदगी के' सीरियल ने खूब लाइमलाइट बटोरी थी. लेकिन अब सितारे कहां है चलिए बताते हैं.

सीज़ेन खान

इस शो में लीड रोल में अनुराग बसु का रोल निभाने वाले सीज़ेन खान इस वक्त 'अपनापन: बदलते रिश्ते का बंधन' शो में लीड रोल प्ले कर रहे हैं.

श्वेता तिवारी

प्रेरणा के किरदार ने श्वेता तिवारी को पॉपुलैरिटी दिलाई थी. श्वेता टीवी शो के अलावा वेब सीरीज और फिल्मों में भी नजर आती हैं.

वेब सीरीज

हाल ही में रोहित शेट्टी की वेब सीरीज 'इंडियन पुलिस फोर्स' में दिखी थीं.

उर्वशी ढोलकिया

कोमोलिका का निगेटिव रोल प्ले करके उर्वशी ढोलकिया टीवी की सबसे फेमस वैंप बन गई थीं.

कंटेस्टेंट

एक्ट्रेस आखिरी बार 'झलक दिखलाजा सीजन 11' में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं.

रोनित रॉय

रोनित रॉय मिस्टर बजाज का रोल प्ले करके मशहूर हो गए थे. फिलहाल टीवी शो के अलावा वेब सीरीज और फिल्मों में एक्टिव रहते हैं. हाल ही में 'बड़े मियां छोटे मियां' फिल्म में दिखे.

पूनम नरुला

शो में निवेदिता बासु को रोल पूनम नरुला ने प्ले किया था. पूनम ने साल 2021 में 'तंदूर' शो को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था. फिलहाल लंबे वक्त से स्क्रीन से गायब हैं.

दीपक काज़िर

शो में मौलाय बासु का रोल दीपक काज़िर ने निभाया था. दीपक काज़िर अब सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव रहते हैं. इसके साथ ही स्क्रीन पर भी एक्टिव हैं.

तसनीम नेरुरकर

तसनीम नेरुरकर ने शो में काजोल बासु शर्मा का रोल प्ले किया था. आखिरी बार 'अनुपमा' शो में नजर आई थीं.

VIEW ALL

Read Next Story